डबवाली, (डॉ सुखपाल सावंत खेडा )विदेश जाने के लिए दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को गर्म चाकू से दागा और मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर उक्त विवाहिता ने एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई। उधर, एसएसपी आशीष चौधरी ने महिला थाना इंचार्ज को मामले की जांच का आदेश कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।
गुरमीत कौर पुत्री हरनेक सिंह निवासी नरूआना रोड शहीद भगत सिंह नगर ने बताया है कि दो साल पहले मनिंदर सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र चांद सिंह निवासी मिट्ठू बस्ती जालंधर के साथ यहां छाबड़ा पैलेस में उसका विवाह हुआ था। लगभग छह लाख रुपया खर्च होने व मोटरसाइकिल देने के बावजूद उसके ससुराल वाले चंद माह बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। ससुराल वाले मनिंदर के विदेश जाने के लिए दो लाख रुपया दहेज मांगने लगे। गुरमीत कौर ने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर और रुपया देने में असमर्थता जताई, लेकिन ससुरालियों ने उसकी एक न सुनी और मारपीट शुरू कर दी। कई बार वह पंचायत के माध्यम से वापस ससुराल गई, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
उसने बताया कि चार-पांच दिन पहले उसके पति मनिंदर सिंह, सास रूप कौर, ननद कुलविंदर कौर व ससुर चांद सिंह ने उसके साथ मारपीट की। पति ने बालों से पकड़ लिया, सास ने उसकी बाजू पर चाकू गर्म कर दागा तथा ससुर ने उसके पेट में लातें मारी। इस दौरान उसने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। इसके अगले दिन उसने बड़ी मुश्किल से अपने मायके वालों को टेलीफोन से यह सूचना दी।
इसके बाद जब उसके माता-पिता व चाचा ससुराल पहुंचे, तो उसके ससुरालियों ने कम दहेज मिलने की बात कहकर उनसे गाली-गलौच की। उन्होंने बिना दो लाख रुपये दिए उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। उसने आरोप लगाया है कि उसकी ननद जिसका राजपुरा में विवाह हुआ है, वह जब भी मायके आती है तो अपने भाई को भड़काती है और झगड़ा करती है।
उधर, मनिंदर सिंह गोल्डी ने दो लाख रुपये मांगने व मारपीट के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह खुद पत्नी व बेटी को लेकर विदेश जाना चाहता है। इसके लिए वह गुरमीत कौर को आईलेट्स का कोर्स भी करवा रहा है। गोल्डी ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसकी पत्नी क्यों उसके व उसके माता-पिता के खिलाफ शिकायत कर रही है। वैसे भी, पिछले पांच माह से वह अपने माता-पिता से अलग रह रहा है। उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसके ऊपर लगे आरोप बिल्कुल गलत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें