
सेहत विभाग की टीम ने मंगलवार को महानगर और जगराओं प्रत्येक के दो कोल्ड स्टोरों पर छापेमारी कर 650 क्विंटल मिठाई जब्त की है। सिविल सर्जन डा. मनिंदर सिंह ने आज यहां बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डा. यूएस सूच ने जगराओं के कोल्ड स्टोरों में छापेमारी की, जबकि डा. दलजीत कोछड़ की अगुवाई में फूड इंस्पेक्टर कमलप्रीत सिंह और अभिनव खोसला ने बस्ती जोधेवाल इलाके के कोल्ड स्टोर में छापेमारी की। जगराओं में विभाग ने दो कोल्ड स्टोरों से दो क्विंटल खोया, एक क्विंटल बर्फी और भारी मात्रा में रसगुल्ले जब्त किए हैं। सभी मिठाइयों के सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं। उधर, महानगर की टीम ने जोधेवाल बस्ती इलाके के दो कोल्ड स्टोरों से साढ़े छह सौ क्विंटल मिठाई बरामद की है। इसमें बर्फी, खोया, छेना, रसगुल्ले, चमचम और पेठा शामिल हैं। सभी चीजों के सैंपल प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि कोल्ड स्टोरों में रखी हुई बर्फी व अन्य मिठाइयों में फफूंदी लगी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें