

( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
हरियाणा में विकास व जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस और इनेलो आमने-सामने आ गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकास व जनहित के अन्य मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती इंडियन नेशनल लोकदल ने स्वीकार कर ली है। हुड्डा ने कल वीरवार को कैथल जिला के पंुडरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को विकास व अन्य मुद्दों पर खुली बहस करने की चुनौती दी थी। हुड्डा ने दावा किया था कि शिक्षा, दलित कल्याण, रोजगार, सड़क व बिजली के मुद्दे पर जितना काम हमारी सरकार ने किया है, उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया। इसके लिए विपक्षी दल बेशक उनसे खुली बहस कर लें। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हुड्डा की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि वह विकास व प्रदेश हित के अन्य मामलों पर हुड्डा से खुली बहस को तैयार हैं। यहां जारी अपने बयान में अजय ने कहा कि वह हुड्डा से किसी भी टेलीविजन कार्यक्रम, प्रेस क्लब या खुले मंच पर इनेलो के पांच साल बनाम कांग्रेस के साढे़ चाल साल के कामों पर बहस करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी महीने में मैंने जनाक्रोश यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हुड्डा के समक्ष सरकार के कारनामों के संबंध में कई सवाल उठाए थे पर हुड्डा ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अजय ने कहा कि कांग्रेस कभी भी अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी। सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस ने जो वायदे किए थे, उनको पूरा नहीं किया। दस लाख युवकों को रोजगार देने का जो वादा कांग्रेस ने किया था, वह तो पूरा नहीं किया बल्कि छंटनी के नाम पर हजारों युवकों को नौकरियों से निकाल दिया। महंगाई को अपनी चरम सीमा पर पहंुचा दिया। प्रदेश की जनता पेयजल व बिजली के भारी संकट से गुजर रही है। न तो पीने के लिए पानी है और न ही बिजली की उचित व्यवस्था। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा को विकास में नंबर वन बताकर राग अलाप रही है और इस बात के प्रचार में पिछले दिनों जनता के खून पसीने की कमाई भी लुटा बैठी है। लेकिन असलियत यह है कि कांग्रेस ने हरियाणा को अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, लूटपाट, चोरी, हत्या आदि में नंबर वन बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें