
ओढा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- नशे में धुत्त पुलिस लाईन के एक ड्राइवर ने तेज गति से गाड़ी चलाते में हुए गाव में ले जाकर घर की दीवार में जा ठोंकी जिससे दिवार गिर पड़ी और दीवार के पास घर का कोई सदस्य न होने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने उक्त कर्मचारी को पकड़ कर उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया है। जानकारी अनुसार पुलिस लाइन में ड्राईवर रणधीर सिंह पुत्र राम सिंह डबवाली से डयूटी कर शराब के नशे में सिरसा वापिस आ रहा था। कि नशे ंमें होने के कारण वह रास्ता भूलकर गाव ओढा में गाड़ी लेकर घुस गया। तेज गति से जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर ईटों के चट्टे से भिड़ती हुई दीवार से जा टकराई। जिसमें दीवार बुरी तरह क्षति ग्रस्त होकर गिर गई। सौभाग्य रहा कि घर का कोई भी सदस्य उस दीवार के पास नही था और बच्चे भी दीवार दूर खेल रहे थे। इस दुर्घटना में किसी को चोट नही आई है। ओढा पुलिस ने घर की मालिक परमजीत कौर पत्नी अजायब सिंह के बयान पर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए काबू कर डबवाली न्यायालय में पेश किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें