
( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
हरियाणा में 12वीं विधानसभा के चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 72.71 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया जबकि 1967 में सर्वाधिक मतदान 72.65 प्रतिशत था तथा 2005 में हुए आम चुनावों में मतदान 71.96 प्रतिशत था। सिरसा जिला के मतदाताओं ने इस बार जमकर मतदान में हिस्सा लिया। राज्य की चार सर्वाधिक मतदान वाली सीटें सिरसा जिला की हैं। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान मंडी डबलाली में 87.25 प्रतिशत हुआ है। इस सीट पर इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला और कांग्रेस के केवी सिंह के बीच मुकाबला है। दूसरे नंबर पर रानियां और तीसरे नंबर पर ऐलनाबाद सीट है। रानियां में 86.99 फीसदी और ऐलहनाबाद में 86.27 फीसदी मतदान हुआ है। रानियां में कांग्रेस के प्रत्याशी रणजीत सिंह (चौटाला के भाई) का मुकाबला इनेलो के कृष्ण कांबोज से है। इसी प्रकार ऐलनाबाद सीट पर इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल से है। चौथे नंबर पर कालांवाली सीट है जहां 83.52 मतदान हुआ है। यहां इनेलो के समर्थन से अकाली दल प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी सुशील इंदौरा से है। वैसे उचाना सीट पर जहां से ओम प्रकाश चौटाला का मुकाबला बीरेंद्र सिंह से है, पर भी मतदान का रिकार्ड बना है। यहां पर 83.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिरसा जिला की केवल सिरसा सीट पर 76.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई के चुनाव क्षेत्र आदमपुर में भी 81.15 प्रतिशत मतदान रहा। नारायणगढ़ में 82.82 प्रतिशत, सढ़ौरा में 81.16 प्रतिशत,लाडवा में 81.55 प्रतिशत, पुंडरी में 83.16 प्रतिशत और टोहाना में 81.91 प्रतिशत मतदान रहा। उधर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव क्षेत्र गढ़ी सांपला में 69.54 प्रतिशत,बिजली मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव क्षेत्र कैथल में 77.41 प्रतिशत,विधानसभा स्पीकर डा.रघुबीर सिंह कादियान के चुनाव क्षेत्र बेरी में 70.32 प्रतिशत,सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह के चुनाव क्षेत्र रेवाड़ी में 73.35 प्रतिशत और खेल मंत्री किरण चौधरी के चुनाव क्षेत्र तोशाम में 68.94 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान गुड़गांव सीट पर 54.25 प्रतिशत रहा। राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान 1967 में 72.65 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था जबकि 1987 में 71.24 प्रतिशत, 1996 में 70.54 प्रतिशत और 1972 में 70.46 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इसी तरह 1968 के आम चुनावों में राज्य में 57.26 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ। जबकि वर्ष 1977 में 64.46 प्रतिशत, 1991 में 65.86 प्रतिशत, 2000 में 69.01 प्रतिशत और 1982 में 69.87 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें