
06 दिसंबर, 2009
नई दिल्ली। कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 3 में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शो से बाहर हो गए हैं। देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। बिग बॉस 3 में इस हफ्ते मॉडल प्रवेश राणा, विंदू और राजू श्रीवास्तव की किस्मत दांव पर थीं, और फैसला राजू के खिलाफ गया।
राजू पहली बार शो में नॉमिनेट हुए थे। इससे पहले आठ हफ्तो तक उनका नाम एक बार भी नॉमिनेट नहीं किया था, लेकिन इस बार नाम आते ही उन्हें बाहर का रास्ता देखना पडा। राजू श्रीवास्तव ने कहा, जनता का फैसला उन्हें मंजूर हैं, और वो अपनी इमेज सुधारने के लिए अब और मेहनत करेंगे। वैसे, माना ये भी जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के शो से बाहर दूसरे टेलीविजन चैनल से अपने बाकी शो को लेकर समझौता था, जिसके टूटने पर उन्हें भारी हर्जाना भरना पडता।
ऎसे में राजू ने खुद बाहर होने की गुजारिश की। फिलहाल, बिग बॉस 3 में सात दावेदार बाकी हैं, और देखना है कि अब अगले हफ्ते कौन घर से बाहर होता हैं। लेकिन, अब विंदू दारा सिंह को खेल का बडा खिलाडी माना जा रहा हैं क्योंकि वो 7 से ज्यादा बार नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें हर बार जनता ने बचा लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें