
लाखों महिलाएं सेक्स से पहले शराब पीना पसंद करती हैं। इसकी एक सीधी वजह है कि वे मानती हैं कि शराब पीने
से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है। यह नया 'ज्ञान' एक सर्वे का नतीजा है, जो करीब तीन हजार ब्रिटिश महिलाओं पर किया गया है। इन महिलाओं का मानना है कि सेक्स के पहले उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है। इस वजह से वह शराब का सहारा लेतीं हैं।
रिसर्चरों ने सेक्सुअल हैबिट्स और अल्कोहल लेने के बीच लिंक का शोध किया तो पाया कि आधों ने पीने के बाद सेक्स करना पसंद किया। वहीं, महिलाओं का कहना है कि शराब पीने से वे आक्रामक और ज़्यादा एडवेंचरस हो जाती हैं। इस सर्वे पर स्टडी करने वाली फेमफ्रेश की कैथरीन लेकलैंड के मुताबिक सर्वे के नतीजे से साफ है कि आज की ज़्यादातर ब्रिटिश महिलाओं में कॉन्फिडेंस की कमी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें