मेलबर्न, एजेंसी ,भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाओं के बाद ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के पंजीकरण में 21 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। विदेशी छात्रों की सुरक्षा चिंताओं की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 7 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ताजा अनुमान के अनुसार, छात्रों पर हुए हमलों के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 4,000 की कमी आएगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की पूर्वानुमान समिति के प्रमुख बर्नार्ड सॉल्ट ने कहा कि छात्रों की संख्या में यह गिरावट भारतीय समुदाय की सुरक्षा चिंताओं की वजह से आएगी।
वीजा आवेदनो के आधार पर उन्होंने कहा कि 2010 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले भारतीयों की संख्या में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आएगी। साल्ट ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के राजस्व में 7 करोड़ डॉलर की कमी आएगी, लेकिन पूरे पर्यटन उद्योग को अगले साल मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि काफी कठिन रहे 2009 के बाद 2010 में हम सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 30 दिसंबर 2009
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की संख्या घटी, भारी घाटा
लेबल:
ऑस्ट्रेलिया,
australia,
indian students
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें