डबवाली (सुखपाल)-अग्रिकाण्ड स्मारक स्थल पर आज दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु रामायण पाठ का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त स्मारक में विभिन्न स्कूलों के बच्चों में आग से बचाव पर ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में 21 व 6 बच्चों ने भाग लिया। अग्रिकाण्ड पीडि़त संघ के प्रवक्ता विनोद बांसल ने बताया कि ड्राईंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में हरियाणा पब्लिक स्कूल के शुभम प्रथम, नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के गुरप्रीत ङ्क्षसह द्वितीय तथा महावीर सनातन धर्म स्कूल के रणवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राईंग प्रतियोगिता के दूसरे वर्ग में एमएम स्कूल के छात्र लवप्रीत को पहला व राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा अन्जू बाला को दूसरा व हरियाणा पब्लिक स्कूल की छात्र शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस ड्राईंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका ज्योति आर्ट के संचालक बलराम, ड्राईंग टीचर पालविन्द्र शास्त्री व सेवानिवृत अध्यापक राजपाल हन्स ने निभाई। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता बच्चों को कल प्रात: आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें