डबवाली(सुखपाल) स्थानीय वार्ड 15 के निवासी मानसिक तौर पर परेशान युवक मीना बाजार में रहने वाले शर्मा परिवार के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, मीना बाजार स्थित वैद्य आसानन्द वाली गली के हन्स राज शर्मा ने बताया कि वार्ड 15 निवासी युवक भगवान दास पुत्र नानू राम उनके भाई बिहारी लाल शर्मा जोकि इस समय काफी बीमार चल रहे हैं तथा वह न तो कुछ बोल सकते हैं और न ही चल सकते हैं। श्री शर्मा के मुताबिक उपरोक्त युवक निरन्तर चार दिनों से कभी देर रात्रि 12 बजे व कभी प्रात: 4 बजे उनके घर का दरवाजा खटखटा देता है तथा दरवाजा खोलने पर घर के अन्दर घुस जाता है एवं उनके भाई को परेशान करता है। आज भी इस युवक ने ऐसा ही किया। जब मौहल्लावासियों ने उसे घर से जाने के लिए कहा तो वह टस से मस नहीं हुआ। जब मौहल्लावासी उसे छोडऩे उसके घर गए तो उसके पड़ोसियों ने बताया कि भगवान दास निसन्तान है तथा इसके चलते यह कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान है। जब एकत्रित लोगों ने उसे ईलाज के लिए ले जाना चाहा तो वह वहां से भाग गया। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार उक्त युवक की पत्नी भी मानसिक तौर पर परेशान रहती है। शर्मा परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि उक्त युवक को अस्पताल में दाखिल करवाकर उसका बेहतर ईलाज करवाया जाऐ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें