डबवाली(सुखपाल) डबवाली-बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित गांव चक्क रूल्दू सिंह के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में स्कूली छात्रा से अश£ील हरकत करने वाले अध्यापक मेजर सिंह को निलम्बित करने व अन्य अध्यापकों के तबादले की मांग को लेकर स्कूल को लगाए गए ताले को उस समय खोल दिया गया। जब प्रशासन व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के अध्यापकों गुरनाम सिंह, गुरकर्म सिंह, रणजीत सिंह, दौलत राम, विक्रान्त सिंह, मलकीत सिंह व ज्ञान सिंह,सहित सभी का तबादला कर दिया। यह जानकारी देते हुए गांव के सरपंच दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आरोपी अध्यापक मेजर सिंह को भी जल्द ही निलम्बित कर दिया जाऐगा तथा उपरोक्त विद्यालय में महिला अध्यापिकाओं की नियुक्ति भी्र अति शीघ्र कर दी जाऐगी। उपरोक्त मामले की जांच कर रही देसराज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मालविन्द्र कौर से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने जांच के पश्चात जांच रिपोर्ट डीईओ हरबन्स सिंह सिद्धू को सौंप दी है। ग्राम पंचायत फल्लड़ के सरपंच नन्द सिंह, कुट्टी के सरपंच बोगा सिंह, पथराला के सरपंच लुधर सिंह ने संयुक्त रूप से पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शिक्षा के मन्दिर को अपमानित करने वाले अध्यापक मेजर सिंह को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा प्रदेश में कन्या विद्यालयों में केवल महिला अध्यापिकाओं को ही नियुक्त किया जाऐ ताकि भविष्य में ऐसी घिनौनी व शर्मनाक घटना की पुनावृत्ति न हो।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें