
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने संत आसाराम बापू के पूर्व सचिव पर कल रात हुए हमले के सिलसिले में संत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आज हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार राजू चंडक कल एक फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। उस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन पर गोलियां चलाईं। बुरी तरह घायल सचिव का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष संत आसाराम बापू के आश्रम में दो बालकों की रहस्यमय मौत के सिलसिले में पूर्व सचिव ने संत के खिलाफ गवाही दी थी।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमले की साजिश में कुछ और लोगों के शामिल होने का संदेह है। पिछले वर्ष की घटना के सिलसिले में पूर्व सचिव ने कहा था कि वे नार्को परीक्षण के लिए तैयार हैं, बशर्ते संत आसाराम बापू का भी यह परीक्षण हो।
पिछले वर्ष आश्रम के दो बालक दीपक परमार और अभिषेक परमार के लापता होने के बाद साबरमती नदी के किनारे उनकी लाशें मिली थीं। इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें