
लंदन। तालिबान ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा का मुखिया ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान छोडकर अफगानिस्तान में चला गया है।
ब्रिटिश अखबार द सन ने तालिबान के सदस्य एवं आत्मघाती हमलवारों को प्रशिक्षण देने के वांछित कारी हुसैन के हवाले से कहा है कि अल कायदा प्रमुख पाकिस्तान के अशांत सीमावर्ती इलाकों में जारी सैन्य कार्रवाई की वजह से वहां से पलायन कर गया है।
हुसैन के मुताबिक अफगान सीमा के नजदीक क्वेटा में वह बिन लादेन से मिल चुका था। उसने कहा कि ओसामा ने हाल ही में अफगानिस्तान में शरण ली है। पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें