
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ धौलाकुंआ में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार एकमात्र अभियुक्त को चौदह साल के सश्रम करावास की सजा सुनाई है।
गौरतलब है कि चार साल पहले इस मामले ने हंगामा मचा दिया था। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र के साथ हुए इस हादसे से कलेजा धक्क से रह गया था! लगा, दिल्ली में एक पढ़ी-लिखी लड़की दुष्कर्मियों का निशाना बन सकती है तो बाकी जगह महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी?
अंतत: अदालत ने मामले के एक आरोपी को सजा सुना दी है। भले ही तीन आरोपी अब भी फरार हैं और मुजरिम के परिजन भी ऊंची अदालत में जाने का मन बना रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें