डबवाली(सुखपाल)-उपमण्डल के गांव अलीकां में लाठियों से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव अलीकां निवासी तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह ने आरोप लगाया है कि कल देर सायं गांव के जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने मुझ पर उस वक्त लाटियों से हमला कर घायल कर दिया। जब मैं गांव से अपने घर जा रहा था, उसने बताया कि कल सायं हम गांव में स्थित शराब के ठेका पर बैठे शराब का सेवन कर रहे थे और मेरी जन्टा ङ्क्षसह के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई और हम दोनों एक-दूसरे से उलझ पड़े। लेकिन वहां पर खड़े लोगों ने हमें समझाबुझा कर छुड़वा दिया और वह वहां से चला गया। जब मैं थोड़ी देर बाद अपने घर जा रहा था कि मेरे घर के पास घात लगाकर खड़े जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने लाठियों से हमला बोल दिया और मुझे घायल कर फरार हो गए। मेरे चीखने-चिलाने की आवाज़ सुनकर मेरे परिजन वहां पहुंचे तथा मुझे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें