डबवाली(सुखपाल) उपमण्डल के गांव अबूबशहर में आज ग्राम पंचायत व समस्त गांव वासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ गांव के समाजसेवी श्री प्रकाश जी धायल द्वारा रिब्बन काट कर किया गया। कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का उद्घाटन मैच मुन्नावाली 11 व गोदिकां 11 के मध्य खेला गया। जिसमें मुन्नावाली 11 ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 10 ओवरों में 84 रन बनाए तथा गोदिकां 11 की टीम 85 रनों का पीछा करते हुए 64 रनों पर ही सिमट गई तथा मुन्नावाली ने 20 रनों से जीत दर्ज की। जिसमें रमेश कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और उसे मैन ऑफ दि मैच दिया गया। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट के शुभारम्भ पर मुख्यातिथि श्री प्रकाश जी धायल ने कल्ब को 15000 रूपयों की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की तथा गांव के सरपंच औम प्रकाश जी ने 2100 रूपयों का सहयोग दिया। इस अवसर पर सुशील कुमार नम्बरदार, रामकुमार खीचड़, विजयपाल तरड़, भोला राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 18 जनवरी 2010
राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें