डबवाली(सुखपाल)स्थानीय मीना बाजार स्थित धमीजा शिशु वाटिका के प्रांगण में बी
ते दिवस रविवार को वाषक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वाटिका के ''वण्डर लिटल स्टार्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाह-वाही लूटी। वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों के मध्य फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें वाटिका के 57 बच्चों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नेहरू स्कूल के प्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा व सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रसीपल रणबीर नारवाल ने शिरकत की तथा उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। हर्षित मोंगा, अंजलि बब्बर, गुणगुण कुक्कड़, दीपांशु मिश्रा व गुंजन धमीजा ने प्रथम स्थान तथा शेष प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल ने द्वितीय स्थान दिया। इसके अलावा कोङ्क्षचग सैंटर की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन जितेन्द्र व पुनीत धमीजा ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में जिया व अनीता धमीजा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने सहयोग स्वरूप वाटिका को 2100-2100 की राशि प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें