डबवाली(सुखपाल)-स्थानीय बठिण्डा रोड स्थित पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर बीते दिवस लगाए गए एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई। जिसमें शिविर के प्रथम दिवस महिला, पुरूषों व बच्चों ने लगभग 900 लोगों ने लाभ उठाया। आज दूसरे दिवस भी दवा पीने पहुंचे लोगों को दवाई पिलाई गई। जिनकी संख्या 250 से 400 रही। यह जानकारी देते हुए पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर के डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह एवं डॉ. राजिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त दवाई के सेवन से एक वर्ष तक बचा जा सकता है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 16 जनवरी 2010
एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें