डबवाली(सुखपाल)''कहते हैं कि ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं। यह कभी भी आ सकती है। ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला। जब गांव भौजांवाली तहसील धुरी जिला संगरूर पंजाब निवासी ज्ञान चन्द शर्मा पुत्र साधू राम शर्मा जोकि पुरोहित का कार्य करते हैं तथा अपने दोहते विशाल शर्मा के साथ अपने किसी यजमान परिवार के घर हनुमानगढ़ आए हुए थे तथा यजमान परिवार का मांगलिक कार्य सम्पन्न करवाकर वापिस अपने गांव लौट रहे थे कि बीते दिवस स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड के सामने रिक्शा से उतरते समय आकस्मात ज्ञान चन्द शर्मा को दिल का दौरा पड़ा व उनके प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ऐम्बूलैंस मौके पर पहुंची तथा उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा उनके पाॢथव शरीर को जनसहारा सेवा संस्था की ऐम्बूलैंस द्वारा उनके गांव भिजवाने का प्रबन्ध किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 16 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें