डबवाली(सुखपाल)उपमण्डल के गांव डबवाली में आज यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी के खिलॉफ जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें थाना सदर के सहायक उपनिरीक्षक छबीलदास ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। जनजागरण रैली डीएसपी कार्यालय रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस से चलकर पूरे गांव से होती हुई पुराना बस स्टैण्ड तक पहुंची। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली से पूर्व गांव के पूर्व सरपंच भूरा सिंह ने यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग की महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिला की महिलाओं ने हमारे गांव कन्या भू्रण हत्या व नशे के खिलॉफ आवाज़ उठाकर युवाओं को नई दिशा प्रदान की है तथा इस नेक कार्य में हमारे पूरे गांव का सहयोग हमेशा महिला विग को मिलता रहेगा। महिला विग की अमन, सोनी, धनजीत, गुरप्रीत, खुशप्रीत, अमनदीप व सिमरजीत सहित अनेक सदस्यों ने उपरोक्त रैली द्वारा सन्देश देते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या व नशाखोरी समाज के नाम पर एक कलंक है तथा इसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 16 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें