Young Flame Headline Animator
शनिवार, 16 जनवरी 2010
कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक घायल
डबवाली - बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित चक्क रूल्दू सिंहवाला गांव के समीप हुई कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसे घायलावस्था में डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने उपचार हेतु स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी कुलदीप सिंह पुत्र भगवान सिंह जोकि लकड़ी का कार्य करता है तथा आज प्रात: वह किसी कार्य हेतु हनुमानगढ़ से बठिण्डा जा रहा था कि पंजाग क्षेत्र के गांव चक्क रूल्दू ङ्क्षसह वाला के समीप भारी कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर के फलस्वरूप कार चालक कुलदीप सिंह घायल हो गया। जनसेवा सहारा संस्था को हादसे की सूचना दूरभाष पर मिली। सूचना मिलते ही संस्था के प्रधान आरके नीना सदस्य कुलवन्त सिंह के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल कुलदीप सिंह को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया एवं घायल के परिजनों को दूरभाष पर सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायल के परिजन हस्पताल पुहंच गए तथा घायल कुलदीप को वह हनुमानगढ़ जंक्शन ले गए।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें