कोलकाता : समाजवादी पार्टी (सपा) में अमर सिंह व उनके समर्थक नेताओं के इस्तीफ़े की राजनीति से भारी दबाव में आये पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने श्री सिंह का सपा महासचिव के पद से इस्तीफ़ा स्वीकार करने से आज इनकार कर दिया. अपने भाई व राज्यसभा में सपा के नेता रामगोपाल यादव के बयानों से कन्नी काटते हुए श्री यादव ने माना कि पार्टी में कुछ समस्यायें हैं. जब तक सभी समस्याएं हल नहीं हो जाती तब तक श्री सिंह का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. श्री यादव ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि यह सच है कि श्री सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है पर मैंने उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया है. सपा सुप्रीमो यहां बीमार चल रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध माक्र्सवादी नेता ज्योति बसु को देखने आये थे. फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफ़े की घोषणा से जुड़े एक सवाल पर सपा अध्यक्ष असहज दिखे, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. कल संजय दत्त ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी में श्री सिंह के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उससे वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने पार्टी के लिए काफ़ी कुछ किया है पर पार्टी के कुछ नेता उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. अमर सिंह कुछ दिनों से पार्टी के अन्दर उनके खिलाफ़ माहौल बनने व सपा प्रमुख द्वारा उनके विरोधियों पर अंकुश नहीं लगाये जाने से नाराज चल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने बुधवार को महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वह तब से दुबई में हैं. उन्होंने हालांकि स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की बात कही थी. इस बीच रामगोपाल यादव के कल के बयान से पार्टी में बवाल मच गया. उन्होंने कल कहा था कि अमर सिंह के कारण समाजवादी पार्टी के जमीनी आधार में कोई वृद्धि नहीं हुयी और पार्टी में फ़िल्मी कलाकारों की पूछ परख बढ़ने से आम कार्यकर्ता निराश हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने वाले श्री अमर सिंह से सुलह सफ़ाई का भी विरोध किया था. इसके बाद शाम को श्री संजय दत्त ने मुम्बई में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर महासचिव पर से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी व मीडिया में भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी तथा जयाप्रदा, जया बच्चन सहित कुछ अन्य सांसदों के इस्तीफ़े की तैयारी की खबरें आने लगीं थीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें