सिरसा, भारी ठण्ड के बावजूद मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से यह स्पष्ट हो गया है कि ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सफल बनाने का एक तरफा निर्णय कर लिया है। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने ऐलनाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवो में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए कही। कांग्रेस नेता हरीश सोनी, राजूबजाज, भोला जैन, उमेद सैन, संत लाल गुम्बर, सहित अनेक कांग्रेसजन उनके साथ थे। शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हुड के इस जनसम्पर्क अभियान के बाद क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत से मजबूततर हो गई है। उन्होंने कहा कि इनैलो प्रत्याशी अपने निरन्तर गिर रहें जनाधार से बौखला चुके है और इसी बौखलाहट के चलते वे अब बेसिरपैर की बाते करने लगें है। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि हुड सरकार की बेहतर कारकरदीगी के चलते क्षेत्र की जनता का विश्वास मुख्यमन्त्री हुड्डा में मजबूत हुआ है और लोग ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भारी मतदान करके हुड सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेगें। शर्मा ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में किसी भी प्रकार से कम नही रहेगां और मुख्यमन्त्री जनभावनाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगें।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 10 जनवरी 2010
ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सफल बनाने का किया एक तरफा निर्णय:होशियारी लाल शर्मा
लेबल:
cogress(I),
Ellenabad News,
political news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें