डबवाली (सुखपाल)-दो पक्षों बीच हुऐ झगड़ो में दोनो पक्षों के तीन युवक घायल हो
गऐ। प्राप्त्त जानकारी के अनुसार वार्ड न.9 के निवासी विनोद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जो कि अनाज मंडी में मजदुरी करता हैं ने बताया कि मैं दोपहर दो बजे के करीब खाना खाना हेतु घर जा रहा था कि रास्ते में दो युवक रवि कुमार पुत्र कालु राम सिरिया पुत्र माला राम और उनके साथियों ने मुझे घेर लिया और बिना किसी बात पर झगड़ा करने लगे मेरे एतराज करने पर रवि सिरिया व उनके साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया और मेरे सिर पर पत्थर मार कर मुझे घायल कर दिया। वहां पर खड़े लोगो ने मुझे छुड़वाया। सुचना मिलते ही मेरे परिजन भी वहां पहुंच गऐ और मुझे उपचार हेतु स्थानिय राजकिय अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर दुसरे पक्ष के घायल हुऐ रवि व सिरिया ने बताया कि हम दोनो रेलवे लाईन के पास बैठे थे कि विनोद कुमार व उसके परिजनों ने हमसे मारपीट की और लोहे की खुण्डी से हमारे सिर पर वार कर हमें घायल कर दिया।
गऐ। प्राप्त्त जानकारी के अनुसार वार्ड न.9 के निवासी विनोद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जो कि अनाज मंडी में मजदुरी करता हैं ने बताया कि मैं दोपहर दो बजे के करीब खाना खाना हेतु घर जा रहा था कि रास्ते में दो युवक रवि कुमार पुत्र कालु राम सिरिया पुत्र माला राम और उनके साथियों ने मुझे घेर लिया और बिना किसी बात पर झगड़ा करने लगे मेरे एतराज करने पर रवि सिरिया व उनके साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया और मेरे सिर पर पत्थर मार कर मुझे घायल कर दिया। वहां पर खड़े लोगो ने मुझे छुड़वाया। सुचना मिलते ही मेरे परिजन भी वहां पहुंच गऐ और मुझे उपचार हेतु स्थानिय राजकिय अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर दुसरे पक्ष के घायल हुऐ रवि व सिरिया ने बताया कि हम दोनो रेलवे लाईन के पास बैठे थे कि विनोद कुमार व उसके परिजनों ने हमसे मारपीट की और लोहे की खुण्डी से हमारे सिर पर वार कर हमें घायल कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें