डबवाली(सुखपाल)स्थानिय रामनगर कलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज स्वामी सुर्यानंद जी की 19वीं पुण्य तिथी पर सुर्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीती रात हनुमान जी का कीर्तन करवाया गया और आज प्रात: हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें राजेश मितल व भारती मितल ने हवन यज्ञ का कार्य समपन करवाया। तदोपरान्त वहां पर आऐ हुऐ सभी श्रद्धालुयों में अटुट लगर बरताया गया। इस अवसर पर मंदिर के सचिव सुरेश कुमार मितल व नरेश कुमार मितल , गोपाल भक्त , पडिंत फूलचंद कोशिक ,पडिंत नानू राम, पवन कुमार कोशिक के अलावा अन्य गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 6 जनवरी 2010
सुर्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीती रात हनुमान जी का कीर्तन करवाया
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें