डबवाली(सुखपाल)-बढ़ती ठंड के बीच लायन्स कल्ब सुप्रीम ने गरीब बच्चों को ठंड से बचाने का अभियान तेज कर दिया है। इसी अभियान के अन्तर्गत कल्ब ने सेठ गिरधारी लाल वधवा ट्रस्ट के सहयोग से गांव गोरीवाला स्थित महालक्ष्मी ईटों के भट्ठे पर दो से ग्यारह साल के जरूरतमन्द बच्चों को 100 के करीब जर्सियंा वितरित की। इस अवसर पर भट्ठे के मालिक कुलदीप गुप्ता द्वारा कल्ब का धन्यवाद किया गया व इस काम की सराहना की। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान विनय सेठी,सचिव लायँन राजकुमार मिढ्ढा,उपप्रधान लायँन गुरदीप कामरा,लायँन भूपिन्द्र पाहूजा ,लायँन मुकेश कामरा व लायन्स डाँ. नीरजा सेठी भी उपस्थित थी। कल्ब के प्रवक्ता गुरदीप कामरा ने इस मौके पर बताया कि कल्ब द्वारा यह कार्य हर वर्ष किया जाता है कल्ब इससे पहले भी 200 बच्चों को जर्सियंा वितरित कर चुका है। उन्होने बताया कि इस कार्य को जारी रखते हुए कल डूमवाली भट्ठे पर कल्ब द्वारा जर्सियंा वितरित की जाएगी। कल्ब के प्रधान विनय सेठी ने इस मौके पर सेठ गिरधारी लाल वधवा ट्रस्ट के सहयोग का भी धन्यवाद किया ।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 6 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें