डबवाली (सुखपाल)पतंजलि योग समिति ने रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लाऊड स्पीकरों पर कड़ी रोक लगाकर ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध आदेश जारी करने के निर्णय पर उपायुक्त सिरसा का आभार जताया है। योगाचार्य वियोगी हरि शर्मा ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया। आज के प्रात: सत्र में उन्होंने योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तनाव उच्च रक्तचाप व स्वभाव में चिड़चिड़ापन केवल इस शोर की देन है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांवों में भी देखा है कि प्रात:काल के शिविर दौरान 4-5 लाऊड स्पीकरों के ऊंची आवाज़ में चलने से कुछ भी सुनाई नहीं पड़ता था। उन्होंने कहा कि इससे विद्याॢथयों व बीमार व्यक्तियों को इससे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था। डबवाली प्रैस तो पूर्व में भी इस विषय पर समय - समय पर आवाज़ उठाती रही है परन्तु आमजन अपनी आवाज़ इस लिए नहीं उठाता कि लोग इसे धर्म विरोध का रंग न दे दें। जबकि भारतीय शास्त्र भजन व भोजन दोनों को पर्दे की चीज़ बताते हैं। जब अनेक धर्म स्थलों से एक ही समय पर ऊंची आवाज़ें आने लगती हैं तो कुछ भी सुनाई नहीं पड़ता। पतंजलि योग समिति ने स्थानीय श्री दुर्गा मन्दिर, वैष्णों माता मन्दिर सहित अनेक धाॢमक संस्थाओं को इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा। इस अवसर पर कृष्ण लाल, अजय व्यास, कमलेश रानी, सन्तोष मैहता, सुषमा सहित अनेक योग साधक उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010
रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लाऊड स्पीकरों पर कड़ी रोक लगाकर ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध आदेश एक ऐतिहासिक निर्णय -- योगाचार्य वियोगी हरि शर्मा
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें