अपने संबोधन में पार्टी महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटालावासियों की ताकत की बदौलत ही पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल ने देश भर के कमेरे व किसान वर्ग के लिए संघर्ष कर उन्हें हक दिलवाया। अब उसी परम्परा को पार्र्टी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला निभा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि वह गांव वासियों के प्यार व सहयोग से भविष्य में किसान, गरीब, कमेरे वर्ग के हितों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है कांग्रेसी नेताओं के हौसले पस्त हैं। हुड्डा सरकार किसी भी क्षण यह सरकार गिर सकती है और प्रदेश में ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में अगली सरकार बननी तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हुड्डा ने प्रदेश में क्षेत्रवाद का जहर घोलकर प्रदेश में भाईचारे की भावना को समाप्त करने का काम किया है, इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर ऐलनाबाद से नवनिर्वाचित विधायक व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गांव वासियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। भव्य अभिनंदन से गदगद अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटाला गांव के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपकी दी हुई ताकत से वह चौधरी देवीलाल के दिखाए गए रास्ते पर चल कर प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए कृतसंकल्प हैं और इस ऐतिहासिक गांव की पहचान को कभी लुप्त नहीं होंने देंगे। इस अवसर पर जिला प्रधान पदम जैन, विधायक कृष्ण कंबोज, विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व विधायक मनीराम, डा. सीताराम, अमीरचंद चावला, महिला नेत्री कृष्ण फोगाट, अशोक वर्मा, खूबराम जाखड़, आत्माराम छिंपा, प्रेम सिहाग, बनवारी नंबरदार, मनफूल स्वामी, दलीप वाल्मीकि, आत्माराम, सुरजीत पंच, पूर्णराम गोदारा, रामपाल बिश्रोई, सज्जन पंच, अमरसिंह रेगर, विनोद स्वामी, उदयपाल,, प्रेमकुमार, मुरली सेठ, बाबूलाल, रामनिवास, डा. छगनलाल,बिहारी चाहर, जवाहरीलाल,संदीप पूनिया, रणधीर वर्मा,गुरबाज, सोहन बिश्रोई, मदन सिहाग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें