डबवाली- हुड्डा वैल्फेयर ऐसोसिऐशन व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग साधकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए शहर में जारी अन्य योग कक्षाओं के साथ हुड्डा पार्क में भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क प्रात:कालीन कक्षाऐं लगाने का निर्णय लिया है। कक्षा का शुभारम्भ योग शिक्षक वियोगी हरि ने आज प्रात: 5 बजे किया। स्थानीय समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि उक्त कक्षा का प्रभारी सुभाष चन्द्र पंचायत सचिव को बनाया गया है। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए योग समिति का आभार जताया। अशोक सोनी ने बताया कि वियोगी हरि 2 जून से स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित भगवान श्री कृष्ण ऐजूकेशन ऑफ बीएड महाविद्यालय के प्रांगण में ग्रीन समर कैम्प में भी बच्चों को प्रतिदिन प्रात: योग प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क देंगे। इस कैम्प का आयोजन स्टूडैंट्स ऐसोसिऐशन वालंटङ्क्षरग फॉर अर्थ (सेव) द्वारा किया जा रहा है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 1 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें