डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 15 स्वामी दयानन्द विद्या मन्दिर के समीप बीती रात्रि एक 24 वर्षीय विवाहिता महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई। जिसे घायलावस्था में स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 15 निवासी पूनम पत्नी विकास कुमार बीती रात्रि अपने शयनकक्ष में टीवी देख रही थी लगभग 10 बजे अचानक बिजली चली गई तथा कुछ समय पश्चात विवाहिता पूनम के कपड़ों में आग लग गई और वह अपने शयनकक्ष से बाहर भागी, उसके पति विकास ने पानी द्वारा बाग बुझाने का प्रयास किया। हादसे का शोर सुनकर पूनम के सास-ससुर भी जाग गए तथा इतने में पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। परन्तु पूनम के पति विकास व पड़ोसी पूनम को लगी आग को बुझा पाते तब तक वह 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। विवाहिता के ससुरालजनों ने उसे उपचार हेतु तुरन्त स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। परन्तु विवाहिता के पति विकास कुमार उसके बेहतर ईलाज के लिए पूनम को चण्डीगढ़ ले गए हैं। विवाहिता के ब्यान देने के बाद ही आग लगने के मुख्य कारणों का पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता के 80 प्रतिशत तक झुलस जाने से उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें