Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 1 जून 2010
धीरज सिंगला और दीपक गर्ग आईआईटी जेईई उत्तीर्ण करने के पश्चात अब एआईईईई भी उत्तीर्ण की
डबवाली- स्थानीय चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र धीरज सिंगला पुत्र सुरेन्द्र कुमार और दीपक गर्ग पुत्र मनमोहन गर्ग ने आईआईटी जेईई उत्तीर्ण करने के पश्चात अब एआईईईई (आल इण्डिया इंजीनियरिंग एंट्रैस टेस्ट भी उत्तीर्ण कर लिया है। उक्त टैस्ट में धीरज सिंगला ने हरियाणा स्तर पर 95वां रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि धीरज सिंगला ने हाल ही में आईआईटी जेईई उत्तीर्ण कर 1847वां रैंक प्राप्त किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि छात्र दीपक गर्ग ने भी आईआईटी जेईई में 2800वां रैंक तथा एआईईईई में हरियाणा स्तर पर 74वां रैंक प्राप्त कर डबवाली व स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबन्धक कमेटी के चेयरमैन विलायती राम गुप्ता तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों, अभिभावकों व स्कूल के अध्यापक वर्ग को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें