डबवाली-स्थानीय निवासी नरेश कुमार पुत्र नारायण दास ने प्रधानमन्त्री भारत सरकार व वित्त मन्त्री भारत सरकार को लिखित शिकायत भेजकर इन्साफ दिलवाऐ जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके बेटे अनुज कौशिक की चण्डीगढ़ स्थित अम्बेडकर कॉलेज में नेशनल काऊंसिल फॉर होअल मैनेजमैंट एण्ड कैटरिंग टैक्रोलॉजी की काऊंसलिंग थी तथा काऊंसलिंग के उपरान्त उनके बेटे का दाखिला चित्तकारा कॉलेज चण्डीगढ़ में हो गया। परन्तु स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अधिकारियों की गलती का नतीजा उन्हें तथा उनके बेटे को भुगतना पड़ा। काऊंसलिंग के लिए 18 जून को बनवाऐं गए दो ड्राफ्ट क्रमश: 1 हजार व 9 हजार शाखा अधिकारियों द्वारा गलत तारीख में जारी कर देने से उनके बेटे का बहुमूल्य एक वर्ष बेकार हो गया। उन्होंने कहा कि 18 जून को जारी ड्राफ्ट पर 21 जुलाई की तारीख अंकित कर दी गई। जब इस सन्दर्भ में बैंक में दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो शाखा प्रबन्धक सेठी ने स्वीकार किया कि उनके अधिकारियों से गलती हुई है परन्तु उनके द्वारा जारी ड्राफ्ट को लेने से कोई इन्कार नहीं कर सकता।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 24 जून 2010
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अधिकारियों की गलती के कारन विधिअर्थी बहुमूल्य एक वर्ष बेकार
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें