सिरसा-जिला जांगीड़ ब्राह्मण सभा द्वारा गत दिवस हिसार में विश्वकर्मा धर्मशाला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के सिरसा जिला के नवनिर्वाचित प्रधान एवं गांव हांडीखेड़ा के पूर्व सरपंच चेतराम सुथार द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर चेतराम सुथार ने अपनी इस नियुक्ति पर सभा का आभार व्यक्त किया तथा अपनी इस पद को पूर्ण जिम्मेवारी से निभाने का आश्वासन दिया। श्री सुथार ने जानकारी दी कि सभा द्वारा आगामी बैठक 27 जून रविवार को स्थानीय काठमंडी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में बुलाई गई है जिसमें सभा की पिछली कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मनीराम रोसावा, मनोहर लाल जांगड़ा, साहब राम नहराना, रामकुमार जांगड़ा, मोहर सिंह जांगड़ा, हरपाल सिंह दड़बा सहित जांगीड़ ब्राह्मण समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। अंत में श्री सुथार ने सभी समाज के बन्धुओं से आगामी बैठक में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें