सिरसा- ज्ञान ज्योति कम्प्यूटर कार्यक्रम के जोन प्रभारी एस. आर्यन अपनी सहयोगी
टीम के साथ निरीक्षण के लिए अचानक ज्ञान ज्योति के रामा मण्डी स्थित सैंटर में पहुंचे। केन्द्र संचालक को अचानक उन्हें इस प्रकार निरीक्षण के लिए देखकर हैरानी हुई लेकिन बाद में सम्पूर्ण रिकार्ड जैसे मासिक सूचना, मासिक प्रशिक्षण शुल्क, दाखिला व उपस्थिति रजिस्टर आदि नियमित पाए तो केन्द्र संचालक के चेहरे पर रौनक दिखी। इसकी जानकारी जब जिला स्तरीय प्रभारियों को मिली तो हाथों-हाथ वे रामा मण्डी के उक्त केन्द्र में पहुंचे। इसके उपरान्त श्री आर्यन ने सम्बन्धित केन्द्र के फ्रैंचाईजी मैनेजर व स्टाफ की एक बैठक ली जिसमें उन्हें आज के आधुनिक प्रशिक्षण सम्बन्धी उपायों की अहम जानकारी दी। श्री आर्यन ने लगभग 20 मिनट तक कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी उनके प्रशिक्षण सम्बन्धी विषयों पर बातचीत की। केन्द्र की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित देखकर श्री आर्यन प्रसन्न मुद्रा में दिखे तथा केन्द्र संचालकों ने आगामी सभी प्रकार की कार्यवाही अनुबन्धित दिशा-निर्देश के अनुसार ही संचालित करने का आश्वासन दिया। अंत में श्री आर्यन ने सभी फ्रैंचाईजी मैनेजरों व स्टाफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके उपरान्त श्री आर्यन अपने पूर्व जोन पानीपत की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर गगनदीप सिंगला, सतीश कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुमार, नीरज सिंगला, सैलुजा, सर्वजीत कौर, फतेहाबाद प्रभारी रविन्द्र कांटीवाल, सी.ई.ओ. कुलदीप कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें