डबवाली- आज कल चोरों के होंसले इतने बुलन्द हैं कि उन्हें खाकी का भी भय नहीं रहा। बीती देर रात्रि चोरों ने स्थानीय तहसील कॉॅम्लैक्स परिसर एवं डीएसपी कार्यालय के निकट रखे एक टी स्टाल के खोखे को निशाना बनाया तथा उसमें रखा कुङ्क्षकग गैस सिलेंडर चुरा लिया। उक्त चोरी की घटना का आज प्रात: 7 बजे पता चला जब वह अपनी टी स्टाल पर पहुंचा तो उसने देखा कि खोखे के बाहर लगे ताले टूटे हुए थे तथा उसमें पड़ा सारा सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था। टी स्टाल के संचालक सोनू ने बताया कि वह बीती देर सायं अपना कार्य निपटा कर रोज की भान्ति स्टाल मंगल कर घर गया था परन्तु जब वह आज प्रात: आया तो उसकी स्टाल पर लगे ताले टूटे हुए थे, देखने पर एक कुङ्क्षकग गैस सिलेंडर गायब पाया। उक्त चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है तथा पुलिस चोरों की तालाश कर रही है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 10 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें