डबवाली -उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत की अध्यक्षता एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह तथा जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से की। एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह की अदालत में प्रस्तुत 36 मुकद्दमों में से 23 मुकद्दमों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह की अदालत में दीवानी के 56 मुकद्दमें प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 30 मुकद्दमों का निपटारा कर दिया गया। रिकवरी के प्रस्तुत 5 मुकद्दमों में से 3 का मौके पर ही निपटाया गया तथा छोटे आपराधिक मामलों के प्रस्तुत 5 केसों का निर्णय भी मौके पर सुनाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान के 6 मुकद्दमें प्रस्तुत हुए जिसमें से 5 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। दिवाने के प्रस्तुत 51 मुकद्दमों में से 25 मुकद्दमें मौके पर ही निपटा दि गए। बैंक लोन का प्रस्तुत मात्र एक केस भी निपटा दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रस्तुत 3 तथा समरी के एक केस में भी निर्णय सुनाया गया। इसके अलावा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार के समक्ष इन्तकाल के प्रस्तुत 34 मुकद्दमों का निपटारा भी मौके पर ही चढ़वा दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को अधिवक्ता सुखवीर सिंह बराड़ व कुलवन्त सिंह सिद्धू ने मुफ्त कानूनी सहायता तथा लोक अदालत के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिवक्ता एसके गर्ग, इन्द्रपाल बिश्रोई, इन्द्रजीत, जसप्रीत बराड़, बलजीत सिंह, ओपी गांधी, कमलजीत सिंह, एससी शर्मा, राजेश यादव, राजेन्द्र सरां, चरणजीत सिंह, जतिन्द्र दन्दीवाल, जसविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह सहित बार ऐसोसिऐशन के सदस्य तथा अधिवक्ता उपस्थित थे। मंच संचालन अधिवक्ता युधिष्टर शर्मा द्वारा किया गया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें