डबवाली-उपमण्डल के गांव तिगड़ी में हुए आपसी झगड़े में मामा-भान्जा के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन तरसेम कुमार पुत्र अजैब ङ्क्षसह तथा उसके मामा गुरबचन पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गोरीवाला ने बताया कि कुछ समय पहले उसका झगड़ा चाचा नायब सिंह के साथ हुआ था तथा पंचायत में कोई निर्णय नहीं हुआ। बीती देर रात्रि 12 बजे नायब सिंह ने अपने साथियों दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह, गुरजन्ट सिंह, नवजोत, अमृतपाल, मनजीत ने लाठियों से हतलाकर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना थाना सदर डबवाली को दे दी गई है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 24 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें