Young Flame Headline Animator
शनिवार, 24 जुलाई 2010
बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को हरी झण्डी देकर रवाना किया
डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर से बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को सेवानिवृत मुख्याध्यापक औम प्रकाश चीमा, सरपंच श्रीमती इमानती देवी तथा गांव राजपुरा माजरा के सरपंच लाल चन्द ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी देकर गुरूद्वारा के सामने से रवाना किया। इससे पूर्व गत दो दिनों से उक्त खाद्य सामग्री का संग्रहन राजपुरा माजरा तथा अबूबशहर के ग्रामवासियों के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक कुलदीप बांसल, चेयरमैन कुलदीप जम्मू, मनी राम, बलराम जाखड़, भजन लाल, ब्लॉक समिति मैम्बर पाली, माला राम माकड़, औम प्रकाश पूनीया, निर्मल खीचड़ के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दोनों गांवों के ग्रामवासियों के सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री के 360 पैकेट्स जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 100 ग्राम चायपत्ती तथा 100 ग्राम सरसों का तेल एवं आलु-प्याज थे। इस अवसर पर महिन्द्र शम्भू, राम कुमार जादूदा, जगदीश काकड़, सतपाल पूनीया, अजय कुमार, सन्दीप कुमार, छिन्द्र, कर्म ङ्क्षसह, जगदीश मेघवाल तथा ड्राईवर अनिल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए मेघराज खीचड़ ने बताया कि गांव में स्थित शिक्षण संस्थाओं ने भी सहयोग राशि देकर इस यज्ञ में अपनी आहुति डाली।
लेबल:
डबवाली समाचार,
बाढ़ पीडि़तों,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें