सिरसा-डीजल, पैट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ाई गई कीमतों के विरोध में तथा केन्द्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के विरूद्ध आगामी 5 जुलाई को प्रस्तावित बंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़-चढ़ कर भाग लेगी। इस सम्बन्ध में आज स्थानीय शहीद करतार सिंह सराभा हाल में सी.पी.आई. की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता का. स्वर्ण सिंह विर्क की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव का. जयचन्द सहारणी ने कहा कि प्रस्तावित भारत बंद को जिला सिरसा में सफ ल बनाने हेतु तहसील व खण्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि रघुवीर सिंह नकौड़ा एवं प्रितपाल सिंह ऐलनाबाद में, लछमण सिंह शेखावत एवं हरदेव सिंह जोश रानियां में, का. गणपत राम व जगदीश डबवाली में, तिलक राज विनायक एवं विक्रमजीत झोरडऩाली सिरसा में बंद के दौरान पार्टी का नेतृत्व करेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए का. स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को अमेरिका के इशारे पर अधिक-से-अधिक फायदा पहुंचाना है। उदाहरण के तौर पर कच्चे तेल के रेट 2008 में 147 डॉलर प्रति बैरल हो गए थे और अब अंतर्राष्ट्रीय मंडी में केवल 75 डॉलर प्रति बैरल है। इस हालात में डीजल, पैट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करके गरीब लोगों तथा मध्य वर्ग का जीना दूभर हो गया है। इस प्रकार मौजूदा केन्द्र सरकार मु_ी भर धनकुबेरों तथा अमेरिकी कम्पनियों की कठपुतली बनकर रह गई है। का. विर्क ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को भारत बंद ऐतिहासिक होगा तथा इसके बाद केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू होनी निश्चित है। इस अवसर पर जगरूप सिंह चौबुर्जा, हंसराज झोरडऩाली, राजकुमार सुचान, धन्नाराम अलीकां, राजेश भादु, जसवन्त सिंह जोश तथा पूर्व नगर पार्षद गुरमीत सिंह ने भी उपस्थितजनों को सम्बोधित किया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
nice
जवाब देंहटाएं