डबवाली(सुदेश आर्य)डबवाली में भाजपा की लड़ाई फिर से सड़कों पर आ गई है। महंगाई
और अन्य मुद्दों को लेकर 5 जुलाई को भारत बंद को लेकर भाजपा के दोनों धड़ों ने लगभग एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर दो बैठकें कर बंद को समर्थन देने की घोषणा की। एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने संबोधित किया। वहीं दूसरी बैठक मैहता धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एस. डी. कपूर ने की। भाजपा का हड़ताल को लेकर अपनी-अपनी डफली और अपना-अपना राग आज जनता में चर्चा का विषय बना रहा। अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने नीति व नियत को लेकर कांग्रेस की जमकर बखियां उधेड़ी। उन्होंने कहा कि देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले मजबूर प्रधानमंत्री की इस देश को आवश्यकता नहीं। माओवादियों द्वारा 6 माह में 190 जवानों की निर्मम हत्या के बावजूद माओवादियों का खुलेआम घूमना और सरकार की तमाम दलीलों को खारिज कर अपना खूनी खेल जारी रखना केंद्र सरकार की नाकाबलियत को दर्शाता है। उन्होंने सरकार की नीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भोपाल कांड में 20 हजार लोगों की हत्याओं के जिम्मेवार एंडरसन का देश से सुरक्षित निकल जाना और अमेरिका से दबाव में आ कर न्यूकडील करना दर्शाता है कि यूपीए किस तरह इस्ट इंडिया कंपनी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के मंत्री चीनी, गेहंू व चावल और अन्य खाद्य वस्तुओं के कृत्रिम आभाव पैदा कर देश की जनता के साथ 20-20 मैच खेल कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रण मुक्त कर तेल कंपनियों की तिजोरियों को भरने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि तेल कंपनियों को हर रोज 10740 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है। जबकि सबसीडी के तौर मात्र 215 करोड़ रुपये खर्च हो रहे थे। उन्होंने कहा कि डीकंट्रोल की नीति के लिए देश अभी तक तैयार नहीं है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नुकसान जनता को चुकाना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि 5 जुलाई को भारत बंद ऐतिहासिक होगा और सरकार को समर्थन देेने वाले वाम दल भी विपक्ष के साथ एक जुटता दिखाते हुए सरकार की गलत नीतियों के जम कर खिलाफत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और जुलाई में मानसून सत्र में केंद्र सरकार का पतन होना निश्चित हो चुका है। राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आनर कीलिंग, मासूम बालिकाओं का अपहरण व बलात्कार और उसके उनकी हत्या करना, हिरासत से अपराधियों का फरार होना और कोर्ट में सरेआम गोलियां चलना के अलावा मिर्चपुर जैसे कांड हरियाणा सरकार की उपलब्धियां है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पतन के बाद रेशम के धागे पर टिकी प्रदेश सरकार भी उसी दिन गिर जाऐगी। इस मौके पर भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, विजय वधवा, नरेश बागड़ी, कौर चंद मोंगा, मनोज शर्मा, सुनील जिंदल, सतीश गर्ग, मोहन धमीजा, विकास शर्मा के अलावा राज कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर भाजपा की दूसरी बैठक मैहता धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें केंन्द्र सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी और देशव्यापी महंगाई के विरोध में आगामी 5 जुलाई 2010 को विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बंद के सर्मथन में डबवाली भाजपा भी अपना सक्रिय योगदान देगी। इस अवसर पर भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एस.डी.कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि बेकाबू मंहगाई से त्रस्त भारत की जनता के सामने जहां अपने परिवार के लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस की सरकार के मंत्री इस समस्या के प्रभावी निदान की जगह जमाखोरी कर अपनी जेबें भरने में लगे हैं, उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वो विपक्षी दलों के इस भारत बंद को डबवाली में सफल बनाकर केन्द्र की सोई सरकार को जगाने का काम करें। जिला के मीडिया सह-प्रभारी तथा डबवाली प्रभारी सतीश जग्गा एंव मण्डल महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि पैट्रो कीमतों और अन्य खाद्य वस्तुओं में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी आम आदमी के जीने के अधिकार का हनन है, उन्होंने कांग्रेस सरकार को कोसते हुये कहा कि आम आदमी का नारा देकर गरीबों के वोट ठगने वाली कांग्रेस के राज में आज आम आदमी अपने बदहाली पर खून के आंसू रो रहा है और केन्द्र सरकार की फाईव स्टार केबिनेट हर मौके पर नकारा साबित हो रही है। जिला सचिव दाता राम बसोड़, कर्मचारी प्रकोष्ठ के तीन जिलों के प्रभारी मन्नु राम शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा शकुन्तला बरेजा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हेमराज बांसल, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य कृष्ण कीनिया आदि ने कहा कि हर घर और खेत में पूरी बिजली-पानी उपलब्ध करवाने, महंगाई दूर करने और भयमुक्त शासन का वादा कर सत्ता हथियानेें वाली कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल रही है। राज्य में कानून व्यवस्था जर्जर दौर से गुजर रही है, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र रोहतक में अपराधी बैखोफ कत्ल जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में विपक्ष का धर्म है कि वो आगे आकर जनता के हितों की रक्षा करे और भाजपा अपना धर्म बखूबी निभायेगी। बैठक में डबवाली मण्डल के उपाध्यक्ष नरेश बागड़ी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बूटा सिंह, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रधान कृष्ण ग्रोवर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रवेश घई सहित जगविन्द्र गांधी, राम किशन मैहता, बिहारी लाल मिढ़ा, नन्द लाल, पूर्ण चन्द, सुशील गर्ग, देस राज सेठी, रूड़ सिंह महाशा, राजेश कुमार, कुलदीप बसौड़, कुशाल चन्द सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर चरण दास, सुभाष चन्द्र एंव राम दास को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें