सिरसा-गत दिवस स्थानीय हिसार रोड स्थित बिश्नोई धर्मशाला में जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में आज विद्यार्थियों ने कराटे की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन करके चकित कर दिया। यह जानकारी देते हुए जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि समापन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चौपटा से डॉ० शैलेन्द्र पनिहार उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी कृष्णा यादव, बिश्नोई धर्मशाला के सचिव ओ.पी. बिश्नोई थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ताईक्वांडो एसोसिएशन के जिला प्रधान दलीप जैन, जिला कराटे एसोसिएशन के प्रधान ललित जैन, सुभाष बिश्नोई, संजीव बामल, बदरी प्रसाद, नरेश गोयल, कोच नरेश कुमार, कोच रमेश कुमार आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आत्मरक्षा हेतु सभी बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है तथा इससे शरीर एवं दिमाग भी स्वस्थ रहता है। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा पर खुश होकर कराटे संघ को 3100 रूपये की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की। यातायात प्रभारी कृष्णा यादव ने कराटे संघ द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संघ के प्रयासों से ही नगर के बच्चों में कराटे के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है जिससे वे अपने आत्मरक्षार्थ अधिक सजग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में बुराईयों के मद्देनजर विशेषकर लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण लेना बहुत आवश्यक है। अंत में कृष्णा यादव ने भी कराटे संघ को 500 रूपये की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 2 जुलाई 2010
विद्यार्थियों ने कराटे की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया
लेबल:
डबवाली समाचार,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें