डबवाली-स्थानीय शहर थाना पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस घटना में आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान किशन पुत्र भागीरथ निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई है। जबकि फरार हुआ व्यक्ति बिंद्र पुत्र गुरचरण भी शेरगढ़ का निवासी है। दोनों आरोपियों के खिलॉफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा ने जानकारी देते बताया कि उनके नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने गांव शेरगढ़ से बडिंग़ खेड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गांव शेरगढ़ की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। उन्होंने बताया कि युवकों को पुलिस ने जैसे ही रूकने का इशारा किया तो उन्होंने मौके से फरार होने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी वहां से फरार हो गया। सन्देह के आधार पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन एक किलो पांच सौ ग्राम था। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पुलिस की सरकारी ड्यूटी में न केवल बाधा डालने का प्रयास किया। बल्कि पुलिस कर्मियों से दुव्र्यवहार भी किया। दोनों आरोपियों के खिलॉफ मादक पदार्थ अधिनियम तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं 332, 353, 186 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाऐगा ताकि पूछताछ कर अफीम तस्करी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 25 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें