डबवाली-स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आज विश्व
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला किलियांवाली शाखा द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्टी भी आयोजित की गई। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक प्रेम गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए बेहद उपयोगी हैं तथा इनसे हमें जीवनपर्यन्त स्वच्छ वायु मिलती है। उन्होंने उपस्थिति को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम स्वच्छ व शुद्ध वायु में सांस ले सकें। इस अवसर पर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान डॉ. गिरधारी लाल, प्रिंसीपल श्रीमती आशा गर्ग सहित कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित था। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा किलियांवाली का भी अधिकांश स्टॉफ मोजूद था। इस अवसर पर उन्होंने बैंक द्वारा जारी बचत योजनाओं तथा एसबीआई योजना के बारे में भी विस्तार से बताया तथा बैंक में बचत खाता खोलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की बचत कल का भविष्य। इसलिए अधिकाधिक बचत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें