डबवाली-जिला सिरसा के क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ से पैदा हुई विकट परिस्थितियों के चलते बीमारियों के फैलने का अन्देशा बढ़ गया है तथा चौमासा ऋतु के आरम्भ होते ही शुरू होने वाली बरसात के कारण मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता क्षीण होने के कारण रोगों का हमला तेज हो जाता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर 11 अगस्त बुधवार तथा 12 अगस्त वीरवार को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित पाल होम्यो होस्पिटल व रिसर्च सैंटर पर लगाया जाऐगा। जिसमें एन्टीवॉयरल, डेंगू, मलेरिया व स्वायन फ्लू रोधक वण्डर डोज पिलाई जाऐगी। यह जानकारी देते हुए रिसर्च सैंटर के संचालक डॉ. श्रीमति राजिन्द्र कौर व डॉ. सुखपाल सिंह ने बताया कि इस चम्त्कारिक दवा को जर्मन को-हैबीटेशन मैथेड द्वारा तैयार किया जाता है। जो मानव संसाधन एवं स्वास्थ्य मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा खोज व प्रसार के लिए प्रमाणित है तथा पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 25 हजार लोगों पर इस दवा का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 9 अगस्त 2010
एन्टीवॉयरल, डेंगू, मलेरिया व स्वायन फ्लू रोधक वण्डर डोज का दो दिवसीय शिविर 11 व12 अगस्त को
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
health news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें