डबवाली -स्थानीय बिश्रोई सभा के तत्वाधान में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 560वां अवतार दिवस (जन्माष्टमी महोत्सव) चौटाला रोड़ स्थित बिश्रोई धर्मशाला के प्रांगण में आगामी माह 2 सितम्बर को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में श्री जम्भवाणी हरि कथा का आयोजन 26 अगस्त से 02 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक होगा तथा आरती रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक होगी। जिसमें कथा वाचक स्वामी श्रद्धेय श्री राजेन्द्र नन्द जी महन्त हरिद्धार वाले एवं स्वामी श्री सुखदेव मुनि जी अपने मुखारविन्द से श्री श्री 108 श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की हरि कथा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय श्री बृज लाल खीचड़ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा, अध्यक्ष बिश्रोई सभा हनुमानगढ़, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय गुरू जम्भेश्वर सेवक दल मुक्तिधाम मुकाम होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आत्मा राम जी भादू तहसीलदार सिरसा करेंगे। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई धर्मशाला के सचिव इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि 1 सितम्बर को प्रात: 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाऐगी तथा रात्रि 9 बजे जागरण होगा। उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक हवन यज्ञ होगा। तत्पश्चात प्रवचन व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण प्रात: 10 बजे से किया जाऐगा। श्री बिश्रोई ने आह्वान किया कि समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचकर हरि कथा का श्रवण करें तथा अपने जीवन को सफल बनाऐं। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में पर्यावरण एवं जीवजन्तु रक्षा विषय पर आधारित मॉडल, चार्ट व पोस्टर लाने के लिए सभी विद्यार्थी सादर आमन्त्रित हैं तथा 8वीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, +2 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत तथा बीए में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, जीव रक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं कृषि उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को बिश्रोई समाज द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें