
डबवाली -भाई-बहन के प्रेम व सौहार्द का प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व आज नगर में बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच स्नेह के रिश्ते को दर्शाते इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वर्णनीय है कि शताब्दियों से हर वर्ष श्रावण मास को आने वाले इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बड़े स्नेह व चाव से राखी बांधती आई हैं। ज्योतिषियों के अनुसार आज प्रात: साढ़े 7 बजे से पंचक लगी हुई थी तथा साढ़े 9 बजे तक भद्रा लगी हुई थी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्रा के समाप्त होने पर ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे तो वह शुभ फलदायी होगी। जिसके चलते आज अभिभावकों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा तथा साढ़े 9 के पश्चात ही बच्चों की कलाई पर राखी बंधवाई। बीते सायं स्थानीय बाजारों में राखी खरीदने के लिए बहनों-महिलाओं की काफी भीड़ रही। डबवाली के सबसे व्यस्त रहने वाले मीना बाजार तथा श्री राम मार्किट के अलावा गोल बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, कॉलोनी रोड़ एवं पंजाब बस स्टैंड रोड़ पर भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। अपने भाईयों के घर जाने हेतु मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा दी गई नि:शुल्क बस सुविधा का भी बहनों ने काफी लाभ उठाया।
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंब्रह्माण्ड