डबवाली-स्थानीय थाना शहर के समीप जस्सी हस्पताल के सामने स्थित एक करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर 800 रूपयों की रेजगारी सहित हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार जस्सी हस्पताल के सामने स्थित चिरन्जी लाल जयपाल करियाना स्टोर के मालिक सोम चन्द्र ने बताया कि वह बीती रात 10 बजे के करीब दुकान मंगल करके गए थे और जब उनका पड़ोसी बचित्र सिंह प्रात: 5 बजे के करीब दुकान पर आया तो उसने हमें चोरी की सूचना दी। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछवाड़े बने नौहरे से गेट तोड़कर दुकान की पिछली दुकान में एक बड़ा सुराख बनाया हुआ था। उन्होंने दुकान का शट्टर खोलकर देखा तो दुकान में रखी 25 किलो चायपत्ती, सिगरेट, सरसों की तेल की बोतलें, पाऊडर, क्रीम व अन्य कीमती सामान सहित गल्ले में पड़ी 800 रूपयों की रेजगारी गायब थी। दुकान के मालिक सोम चन्द ने बताया कि उनकी दुकान से 10 हजार रूपयों के करीब का सामान गायब है। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक सूबे सिंह ने मौका का मुआयना कर जांच आरमभ कर दी है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 19 अगस्त 2010
करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें