डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के समीप बीती सायं एक युवक को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर अपहरण के प्रयास का मामला उजागर हुआ है। जिसे बाद में अद्र्ध-बेहोशी की हालत में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। युवक की पहचान वार्ड नम्बर 16 की गली नम्बर 10 निवासी 21 वर्षीय बिल्ला पुत्र जोगा राम के रूप में हुई है। बिल्ला के पिता जोगा राम ने बताया कि उनका बेटा अपने बच्चे को कोई चीज दिलाने के लिए सायं साढ़े 7 बजे के करीब बाजार गया था परन्तु जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो उन्हें चिन्ता हुई। वह अपने बड़े बेटे विक्की को साथ लेकर उसकी तालाश में घर से चल दिए। काफी तालाश करने पर विक्की को स्थानीय शिव मन्दिर के समीप साढ़े 9 बजे के करीब बिल्ला पैदल आता दिखाई दिया, उस समय वह अद्र्ध-बेहोशी की हालत में था। उन्होंने उसे उसी समय उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जोगा राम के अनुसार उनके बेटे के साथ यह दूसरी घटना है। लगभग 10 मास पूर्व भी उनके बेटे के साथ ऐसी घटना घट चुकी है। घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिवस सायं जब बिल्ला अपने बच्चे के साथ बाजार गया तो लघुशंका के लिए कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के पास खड़े ट्रकों के पीछे चला गया उसी समय काले रंग की इण्डिका कार में सवार 4-5 व्यक्ति आए और कोई नशीली वस्तु सुंघाकर उसे कार में डालकर ले गए तथा स्थानीय रामबाग के समीप स्थित वेयर हाऊस के सामने अद्र्ध-बेहोशी की हालत में फेंक गए।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 19 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें