डबवाली- उपमण्डल के गांव चौटाला में स्कूल वैन की चपेट में आकर दिहाड़ी पर जा रहे एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार चौटाला निवासी 55 वर्षीय दलीप कुमार पुत्र हबीब राम भारूखेड़ा रोड़ से खेत में मजदूरी के लिए जा रहा था कि अचानक एक निजी स्कूल की वैन की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। तभी वहां से गुजर रहे नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति के चेयरमैन आत्मा राम ने तुरन्त घायल दलीप सिंह को उसी स्कूल वैन में डालकर चौटाला के सिविल हस्पताल में ले गए। जहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए रैफर कर दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई जगदीश कुमार ने इसकी सूचना चौटाला पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही चौटाला चौकी इन्चार्ज रोशन लाल अपनी टीम के साथ सिविल हस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें