डबवाली- स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप स्थित पिंक मार्केट में एक मोबाईल शॉप पर अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर हजारों रूपयों का सामान चुरा लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार पिंक मार्केट में स्थित दशमेश इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक जगतार सिंह ने बताया कि वह बीती रात्रि 9 बजे के करीब दुकान मंगल करके गया था। जब वह आज प्रात: 8 बजे के करीब दुकान का ताला खोला तो दुकान की पिछली दीवार पर काफी बड़ा सुराख बनाया हुआ था और दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखा कम्प्यूटर, 5-6 नए तथा 4 मोबाईल पुराने जिसमें डैमो कार्ड डाले हुए थेगायब मिले। दुकान के मालिक जगतार सिंह ने इस चोरी की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही चौकी इन्चार्ज कृष्ण लाल व एएसआई राजेन्द्र सिंह ने मौका का मुआयना कर चोरी की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उधर वार्ड नम्बर 11 भगवान दास ठेकेदार के सामने मास्टर हरि चन्द के बन्द पड़े मकान में घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपयों के सामान पर हाथ साफ करके फरार हो गए। मास्टर हरि चन्द के बड़े बेटे पवन कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता चण्डीगढ़ में रह रहे मेरे भाईयों को मिलने हेतु गए हुए थे। उसने बताया कि वह सामने के मकान में रहते हैं। जब प्रात: वह उठे तो देखा कि मेरे पिता के मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था तथा अन्दर रखा टीवी, स्कूटर व रसोई में लगा गैस सिलेंडर गायब था। उसने बताया कि इस चोरी की सूचना अपने परिजनों को दूरभाष पर दे दी है। उनके आने पर ही बाकी नुक्सान का पता चल सकेगा।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें